GWALIOR NEWS- सैमसंग के लिए कैंपस, टोटल वैकेंसी 250 for ITI

ग्वालियर
। कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में सैमसंग डिस्प्ले प्रायवेट लिमिटेड नोएडा के लिए 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 9:30 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में अप्रेन्टिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। 

इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेट (कोपा) ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण केवल पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। ड्राइव में 250 अप्रेन्टिस पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। 

सफल अभ्यर्थियों 9610 रूपये प्रतिमाह, निःशुल्क कैंटीन, परिवहन सुविधा, वन टाइम सेटलमेंट अलाउंस 3000 रूपये, फेस्टिवल बोनस (वार्षिक) 9610 रूपये, उपस्थिति भत्ता 1000 रूपये, नाईट शिफ्ट भत्ता 100 रूपये प्रति रात्रि देय होगा (कुल अनुमानित सी.टी.सी. 15000 रूपये प्रतिमाह है)। इसके अतिरिक्त निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिये मेडिकल कवर कार्ड सुविधा भी प्रदाय की जाएगी। 

अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms-gle/EfEQpu2GnhHGNa087  पर आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार श्री भागीरथ अग्निहोत्री से संपर्क कर सकते है।  उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!