MP TRIBAL के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर पेमेंट का आदेश जारी

भोपाल
। मध्यप्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर 2021 से पहले जनजातियों के सभी लंबित मामलों का निपटारा किया जा रहा है। इसी क्रम में जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को सातवें वेतनमान की एरिया राशि के भुगतान के संबंध में सभी कलेक्टरों एवं जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए। 

आयुक्त जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश के हस्ताक्षर से आदेश क्रमांक 19135 दिनांक 12 नवंबर 2021 के अनुसार संचालनालय लोक शिक्षण म.प्र. के ज्ञापन क्रमांक बजट / 2020-21/797 दिनांक 12 फरवरी 2021 दवारा शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को सातवें वेतनमान के ऐरियर्स राशि के भुगतान के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। जिसमें शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को सातवें वेतनमान का भुगतान 1.10.2019 अक्टूबर पेड नवम्बर 2019 से नगद तथा दिनांक 1.7.2018 से दिनांक 30.9.2019 तक की बढ़ी हुई राशि का भुगतान पाँच किश्तों क्रमश: 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 में करने के निर्देश हैं।

विभागीय शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 1.7.2018 से 31.10.2019 तक की एरियर राशि का भुगतान पॉच किश्तों में वर्ष 2021-22 में 02 किश्तें एवं 2022-23, 2023-24 तथा 2024-25 में क्रमश: 01-01 समान किश्तों का भुगतान किया जाये।

शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को सातवें वेतनमान ऐरियर राशि का भुगतान किये जाने के पूर्व 6वाँ वेतनमान जिला पंचायत द्वारा अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है, तो उसका वेतन निर्धारण जिला पंचायत द्वारा तत्काल अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत 7वाँ वेतनमान का निर्धारण म.प्र. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। 

ऐरियर राशि के भुगतान किये जाने के पूर्व संदर्भित पत्र क्रमांक / शि.स्था 4/375/2019/30481 दिनांक 22.11.2019 के उल्लेखित संलग्न प्रारूप (अ) संबंधित शिक्षक से इस आशय का वचन पत्र प्राप्त कर लिया जावे कि यदि नियम विरुद् एवं त्रुटिपूर्ण अधिक राशि का भुगतान संबंधित को प्राप्त होता है, तो राशि की ब्याज सहित वसूली संबंधित कर्मचारी एवं उत्तराधिकारी से की जा सकेगी अन्यथा की स्थिति में भू राजस्व की बकाया के रूप मे वसूली की जा सकेगी का प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही भुगतान किया जायेगा। कर्मचारियों से संबंधित समाचारों के लिए कृपया employees news पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !