MP PEB RE-EXAM- कृषि अधिकारी एवं समूह 2-4-5 पुनः परीक्षा की तारीख घोषित

भोपाल
। Professional Examination Board, Bhopal द्वारा निरस्त की गई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समूह-2 उप समूह-4 और समूह-5 की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी के कारण उपरोक्त सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 28 अगस्त 2021 को 3 परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत प्रमाणित पाए जाने के बाद परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था। यह शिकायत उम्मीदवारों ने भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम से की थी। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। समाचार लिखे जाने तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। 

MPPEB EXAM TIME TABLE 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यपालक पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा) दिनांक 11 एवं 12 दिसंबर 2021 
समूह-2 उप समूह-4 के अंतर्गत सहायक संपरिक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा) 17 से 19 दिसंबर 2021 
समूह-5 अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, स्टीवर्ड व अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा केवल नर्स संवर्ग के लिए Paper-K) 23 एवं 24 दिसंबर 2021 

उपरोक्त परीक्षाओं में सभी पूर्व आवेदित अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। पुनः परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पीईबी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।  मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर से संबंधित समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया MP government jobs पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !