MP IAS मीट की डेट अनाउंस, एसोसिएशन ने सीएम को इनवाइट किया - bureaucracy news today

भोपाल
। इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस के ऑफिसर्स की आईएएस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एनुअल फंक्शन IAS MEET की डेट अनाउंस कर दी गई है। एसोसिएशन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ऑफिशियल इनविटेशन दिया।

मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रेस को दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री आईसीपी केसरी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को तीन दिवसीय आईएएस मीट में आने का आमंत्रण दिया। यह सर्विस मीट 17 ,1 8 और 19 दिसंबर को भोपाल में हो रही है।  ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी खबरों एवं गॉसिप के लिए कृपया bureaucracy News पर क्लिक करें.

परिवार फाउंडेशन के चेयरमैन सचिन तेंदुलकर मुख्यमंत्री से मिले 

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद परिवार फाउंडेशन नाम की संस्था चला रहे सचिन तेंदुलकर ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को परिवार फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं सहयोग मांगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश सरकार उनके फाउंडेशन की मदद करेगी। सचिन तेंदुलकर की ओर से इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।