INDORE NEWS- दीपावली की रात 3 बजे से शुरू हो गया था सफाई अभियान, सुबह कमिश्नर दौरे पर थीं

इंदौर
। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दीपोत्सव दीपावली के पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों पटाखे छोड़ने से दुकानदारों के द्वारा भारी मात्रा में कचरा हो जाता है! नगर निगम इंदौर की टीम द्वारा रात्रि 3 बजे से जारी सफाई अभियान का प्रातः शहर के विभिन्न स्थानों में सफाई व्यवस्था का आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण किया गया।

इंदौर में जितनी धमाकेदार आतिशबाजी हुई, उतनी ही फटाफट सफाई भी हुई

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निगम के  विशेष सफाई अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों राजवाड़ा, एमजी रोड, खजूरी बाजार, गोराकुंड, शीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, जवाहर मार्ग, संजय सेतु, एमजी रोड थाना, जेल रोड, कोठारी मार्केट, हाई रीगल चौराहा, रानी सती गेट, लेटन चौराहा, मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा, नंदा नगर, आस्था टॉकीज, भमोरी, बीआरटीएस  एवं शहर के अन्य स्थानों एवं प्रमुख बाजारों चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान निगम द्वारा देहाती से चलाए जा रहे स्वच्छता सफाई अभियान के तहत प्रातः 9:00 बजे तक शहर के प्रमुख बाजार स्थान एवं चौराहे साफ पाए गए एवं कुछ स्थानों पर कचरे के ढेर पाए जाने पर आयुक्त द्वारा संबंधित सीएसआई एवं दरोगा को वर्कशॉप विभाग से ओपन टीपर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करा कर सफाई कराने के निर्देश दिए गए। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDORE NEWS पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!