INDORE JOBS- HCL, AXIS BANK और PAYTM में नौकरियां

इंदौर
। उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय इंदौर श्री पी.एस. मण्डलोई द्वारा बताया गया है कि इन्दौर जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले का आयोजन 24 नवम्बर 2021 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला ग्रामीण हॉट बाजार, ढक्कन वाले कुयें के पास किया जायेगा। 

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे-एचसीएल, पेटीएम, एक्सिस बैंक, एसजीओ, यशस्वी आदि द्वारा विभिन्न पदों जैसे कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, सेल्स एक्जिकिटीव आदि पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे। 

इंदौर में पांचवी पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी

उक्त मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदक जो की पाँचवी से लेकर स्नातकोत्तर पास आवेदक (आईटीआई, डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक) रोजगार हेतू मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे-आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना अनिवार्य है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदक कोविड नियमों का पालन करते हुये मास्क अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDORE NEWS पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!