BHOPAL JOB FAIR- 10वीं से लेकर ग्रैजुएट्स तक के लिए नौकरियां

Bhopal Samachar
भोपाल
। रोजगार कार्यालय द्वारा भोपाल शहर में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेला में टाटा मोटर्स और एलआईसी सहित करीब एक दर्जन कंपनियां रिक्रूटमेंट करने आ रही है। बैक ऑफिस, कस्टमर केयर से लेकर मार्केटिंग तक की जॉब ऑफर किए जाएंगे। 

जिला रोजगार अधिकारी, भोपाल श्री केएस मालवीय ने बताया है कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लिमिटेड सनान्द अहमदाबाद गुजरात, मेग्नम बीपीओ, एजिस लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, सेंसेस टेक प्रायवेट लिमिटेड, मदरसा इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इंदौर, सागर राइस प्रायवेट लिमिटेड औबेदुल्लागंज एवं शिखा इलेक्ट्रीकल्स गोविन्दपुरा भोपाल की कंपनियां ट्रेनी, कस्टमर केयर, मार्केटिंग एवं बीमा अभिकर्ता के पदों पर भर्ती करेंगी।

विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अनुसार 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक जिन्होंने 10वीं, 12वीं, स्नातक अथवा आईटीआई किया हो आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों पर महिला एवं पुरूष दोनों आवेदन कर सकते हैं। पद के अनुसार 5 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।

सभी इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना मास्क रोजगार मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। 

भोपाल रोजगार मेला 

आयोजन दिनांक 27 नवंबर दिन शनिवार 
आयोजन का समय सुबह 10:30 बजे से 
कार्यक्रम स्थल का पता- आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल 
नौकरियों से संबंधित अपडेट एवं समाचारों के लिए कृपया MP JOBS पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!