हटाए गए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बहाल करने कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा - MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के कारण हटाए गए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बहाल करने की मांग की है। 

आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि अतिथि शिक्षकों द्वारा पिछले 14 साल से शिक्षक विहीन विद्यालयों का संचालन किया जाता रहा है। अतिथि शिक्षकों ने जिन कक्षाओं को पढ़ाया है उनके रिजल्ट भी अच्छे आए हैं। शासन द्वारा निर्देशित किए जाने पर शैक्षणिक कार्य के अलावा शासकीय योजनाओं के संचालन में भी अतिथि शिक्षकों ने योगदान दिया है। 

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहां है कि न्यूनतम वेतन पर विद्यालयों में लगातार सेवाएं देने के कारण कई अतिथि शिक्षक शासकीय सेवा में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए हैं। वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। अतः अतिथि शिक्षकों की समस्या का सहानुभूति पूर्वक निराकरण किया जाना आवश्यक है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });