भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र ने समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत एवं PEB से चयनित कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। सहायक वार्डन और डाटा एंट्री ऑपरेटर से लेकर एमआईएस कोऑर्डिनेटर तक औसत ₹2000 का सैलरी इंक्रीमेंट लगाया गया है।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश क्रमांक 6057 दिनांक 29 अक्टूबर 2021 के अनुसार राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिनांक 17 नवंबर 2016 के निर्णय के अनुसार सैलेरी इंक्रीमेंट किया गया है। सभी श्रेणियों के संविदा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से प्रभाव शील रहेगी। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के अनुसार समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यरत एमआईएस कोऑर्डिनेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, मोबाइल स्त्रोत सलाहकार और सहायक वार्डन की वेतन वृद्धि की गई है।
उपरोक्त के अलावा आदेश क्रमांक 6055 दिनांक 29 अक्टूबर 2021 के अनुसार भृत्य एवं चौकीदार, ड्राइवर, निम्न श्रेणी लिपिक, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, स्टेनोग्राफर, सब इंजीनियर, बीआरसीसी, लेक्चरर, जिला महिला समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक वित्त, प्रोग्रामर, सहायक यंत्री, जिला परियोजना समन्वयक एवं डिप्टी मैनेजर की वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं।