JABALPUR NEWS- 58 ट्रेनों का टाइम बदला, नई समय सारणी लागू

जबलपुर।
दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से भारत में रेलवे की नई समय सारणी लागू हो गई है। इसी के साथ पश्चिम मध्य रेलवे से संचालित होने वाली 58 ट्रेनों का टाइम बदल गया है जो जबलपुर मंडल के यात्रियों को प्रभावित करेगा।

पश्चिम मध्य रेलवे- ट्रेनों का नया टाइम टेबल

  • गाड़ी संख्या 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन अब कटनी साऊथ 13ः05 बजे और सिहोरा स्टेशन पर 13ः48 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01271 इटारसी-भोपाल अब सोहागपुर स्टेशन 17ः09 बजे, पिपरिया 17ः23 बजे, गाडरवारा 18ः03 बजे, नरसिंहपुर 18ः43 बजे, जबलपुर 21ः00 बजे, सिहोरा 21ः43 बजे, कटनी मुड़वारा 22ः55 बजे, सागर 02ः35 बजे और भोपाल 10ः25 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01272 भोपाल-इटारसी अब विदिशा स्टेशन 18ः50 बजे, सागर स्टेशन 22ः50 बजे, कटनी मुड़वारा स्टेशन 03ः45 बजे, सिहोरा स्टेशन 05ः53 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज अब सरईग्राम स्टेशन 04ः53 बजे, बरगवां स्टेशन 06ः23 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा स्पेशल अब जबलपुर 06ः00 बजे, कटनी मुड़वारा स्टेशन 07ः25 बजे, दमोह 08ः55 बजे, सागर 09ः55 बजे, खुरई 10ः38 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01450 श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा-जबलपुर स्पेशल अब मकरोनिया 22ः53 बजे, सागर 23ः45 बजे, कटनी मुड़वारा 02ः55 बजे और जबलपुर 04ः45 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल अब गाडरवारा स्टेशन 10ः48 बजे, नरसिंहपुर 11ः28 बजे, मदनमहल 12ः58 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल अब खुरई 09ः58 बजे, सागर 10ः55 बजे, जबलपुर 16ः00 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल अब कटनी मुड़वारा 13ः45 बजे, दमोह स्टेशन 15ः15 बजे, पथरिया 15ः48 बजे, सागर 16ः25 बजे, खुरई 17ः13 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल अब सागर 04ः40 बजे, खुरई 05ः28 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा स्पेशल अब विदिशा 02ः12 बजे, बीना 04ः10 बजे, सागर 05ः33 बजे, दमोह 06ः48 बजे, कटनी मुड़वारा 08ः25 बजे, मैहर 09ः38 बजे, सतना 10ः10 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01706 रीवा-जबलपुर शटल स्पेशल अब जबलपुर स्टेशन पर 20ः30 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01753 इतवारी-रीवा स्पेशल ट्रेन अब जबलपुर 03ः55 बजे, कटनी 05ः20 बजे, मैहर 06ः18 बजे, सतना 07ः05 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02051 हबीबगंज-अधारताल स्पेशल अब होशंगाबाद 06ः06 बजे, गाडरवारा 08ः13 बजे, नरसिंहपुर 08ः48 बजे, जबलपुर 10ः20 बजे और अधारताल 10ः50 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02052 जबलपुर-हबीबगंज स्पेशल अब मदनमहल 15ः56 बजे, इटारसी 19ः45 बजे, होशंगाबाद 20ः18 बजे और हबीबगंज स्टेशन पर 21ः55 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर स्पेशल अब होशंगाबाद 18ः32 बजे, इटारसी 19ः00 बजे, पिपरिया 20ः08 बजे, गाडरवारा 20ः44 बजे, नरसिंहपुर 21ः18 बजे और मदनमहल 22ः33 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02127 जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल अब कटनी मुड़वारा 20ः35 बजे, दमोह 22ः05 बजे और सागर स्टेशन 23ः10 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02128 निज़ामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल अब सागर स्टेशन 02ः45 बजे, दमोह स्टेशन 03ः55 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02139 यशवंतपुर-जबलपुर स्पेशल अब इटारसी 19ः20 बजे, पिपरिया 20ः23 बजे, नरसिंहपुर 21ः28 बजे और मदनमहल स्टेशन 22ः48 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02140 जबलपुर-यशवंतपुर स्पेशल अब मदनमहल 06ः50 बजे, पिपरिया स्टेशन पर 08ः48 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02159 नागपुर-जबलपुर स्पेशल अब सोहागपुर 03ः18 बजे, पिपरिया स्टेशन 3ः48 बजे, गाडरवारा 4ः18 बजे, नरसिंहपुर 5ः13 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर-नागपुर स्पेशल अब मदनमहल 21ः26 बजे, गाडरवारा 23ः08 बजे, पिपरिया 23ः48 बजे, सोहागपुर 00ः03 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02173 निज़ामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल अब गंजबासौदा 00ः38 बजे, विदिशा 01ः07 बजे, भोपाल 01ः55 बजे, हबीबगंज 02ः10 बजे, होशंगाबाद 03ः13 बजे, इटारसी 04ः00 बजे, नरसिंहपुर 06ः33 बजे, जबलपुर 08ः20 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल अब मदनमहल स्टेशन पर 17ः50 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02181 जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल अब सिहोरा स्टेशन 15ः58 बजे, कटनी मुड़वारा 16ः45 बजे, पथरिया 18ः48 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल मालखेड़ी 01ः33 बजे, सागर 02ः35 बजे, दमोह 03ः45 बजे, कटनी मुड़वारा 05ः25 बजे, जबलपुर स्टेशन पर 07ः25 पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ अब हरदा 00ः03 बजे, पिपरिया 02ः38 बजे, गाडरवारा 03ः08 बजे, नरसिंहपुर 03ः48 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02195 जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल अब मैहर स्टेशन 20ः08 बजे, सतना स्टेशन पर 20ः50 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02196 निज़ामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल अब जैतवारा 04ः28 बजे, कटनी स्टेशन पर 06ः15 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02281 जबलपुर-अजमेर स्पेशल अब दमोह 23ः45 बजे, सागर 00ः55 बजे, पथरिया मालखेड़ी 01ः53 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02282 अजमेर-जबलपुर स्पेशल अब अशोक नगर स्टेशन 01ः35 बजे, कटनी मुड़वारा 06ः55 बजे, सिहोरा स्टेशन 07ः53 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02289 जबलपुर-रीवा स्पेशल अब स्लीमनाबाद स्टेशन 17ः54 बजे, कटनी 18ः12 बजे, मैहर 19ः08 बजे, सतना 19ः55 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02290 रीवा-जबलपुर स्पेशल अब स्लीमनाबाद स्टेशन 08ः44 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02291 इंदौर-जबलपुर स्पेशल अब पिपरिया स्टेशन 02ः53 बजे, गाडरवारा 03ः28 बजे, नरसिंहपुर 03ः58 बजे, जबलपुर 05ः40 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर स्पेशल अब मदनमहल स्टेशन 23ः36 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी स्पेशल अब मदनमहल स्टेशन 09ः00 बजे, स्लीमनाबाद 10ः43 बजे, निवार 11ः03 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी स्पेशल अब भेड़ाघाट स्टेशन 16ः28 बजे, भिटौनी 16ः38 बजे, बिक्रमपुर 16ः53 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06621 बीना-कटनी स्पेशल मालखेड़ी 05ः08 बजे, बघौरा 05ः17 बजे, रीठी 09ः48 बजे, पटौहां 10ः03 बजे, हरदुआ 10ः43 बजे, मझगवां पाठक 10ः58 बजे कटनी मुड़वारा 11ः15 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06622 कटनी-बीना स्पेशल अब मझगवां पाठक 12ः20 बजे, गोलापट्टी 13ः39 बजे, दमोह 14ः38 बजे, असलाना 14ः53 बजे, पथरिया 15ः08 बजे, गणेशगंज 15ः18 बजे, डांगीधार 15ः29 बजे, गिरवर 15ः38 बजे, लिधोराखुर्द 15ः53 बजे, मकरोनिया 16ः08 बजे, सागर 16ः20 बजे, रतौना 16ः34 बजे, नरयावली 16ः43 बजे, ईशरवारा 16ः58 बजे, जरुआखेड़ा 17ः08 बजे, सुमरेरि 17ः18 बजे, खुरई 17ः28 बजे, बघौरा 17ः38 बजे, मालखेड़ी 17ः53 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06623 कटनी-बरगवां स्पेशल अब पिपरियाकलां स्टेशन 06ः58 बजे, खन्नाबंजारी 07ः18 बजे, महरोई 07ः28 बजे, दमोय 07ः38 बजे, विजयसोता 07ः58 बजे, छतैनी 08ः23 बजे, ब्यौहारी 08ः35 बजे, जोबा 09ः23 बजे, मड़वासग्राम 9ः33 बजे, बजे शंकरपुर भदौरा 09ः43 बजे, निवास रोड 09ः53 बजे, भारसैंडी 10ः08 बजे, सुरसरईघाट झारा 10ः18 बजे, सरईग्राम 10ः28 बजे, गजरा बहरा 10ः43 बजे, देवराग्राम 11ः18 बजे, मझौली 11ः43 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06624 बरगवां-कटनी स्पेशल अब सारिणी देवराग्राम 14ः08 बजे, गजरा बहरा 14ः18 बजे, सुरसराईघाट झारा 15ः23 बजे, मड़वासग्राम 15ः38 बजे, कंचनपुर रोड 15ः58 बजे, पिपरिया कला 18ः18 बजे, लखाखेरा 18ः48 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06636 मानिकपुर-सतना स्पेशल अब खुटहा 20ः30 बजे, जैतवारा 20ः40 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02185 हबीबगंज-रीवा स्पेशल अब सागर स्टेशन पर 01ः50 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02186 रीवा-हबीबगंज स्पेशल अब सतना 20ः45 बजे, उचेहरा 21ः03 बजे, कटनी मुड़वारा 22ः25 बजे, दमोह 00ः08 बजे, सागर 01ः15 बजे, खुरई 01ः53 बजे पहुंचेगी।

JABALPUR TRAIN NEW TIME TABLE

गाड़ी संख्या 02152 हबीबगंज-पुणे स्पेशल
गाड़ी संख्या 02155 हबीबगंज-निज़ामुद्दीन स्पेशल
गाड़ी संख्या 02157/58 हबीबगंज-संतरागाछी-हबीबगंज स्पेशल
गाड़ी संख्या 02365/66 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल स्पेशल
गाड़ी संख्या 02373/74 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली स्पेशल
गाड़ी संख्या 02300 इंदौर-कोटा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05832 कोटा-वडोदरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05833 कोटा-मंदसौर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05838/39 कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05840 कोटा-झालावाड़ सिटी स्पेशल

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiचलती ट्रेन में नींद क्यों आती है, रुकते ही नींद खुल क्यों जाती है
GK in Hindiएक ऐसा देश जहां 73 दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता
GK in Hindiपेड़ों में ऑक्सीजन कहां से आती है, कार्बन डाइऑक्साइड कहां जाती है
GK in Hindiपानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं
GK in Hindiदुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !