BU BHOPAL ADMISSION- खाली सीटों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

भोपाल
। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में सत्र 2021-22 के लिए विभागवार में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। एडमिशन का यह राउंड 21 अक्टूबर 2021 से 28 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। कुलसचिव के हस्ताक्षर से एडमिशन का नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रीरजिस्ट्रेशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक का समय रहेगा। जबकि ऑनलाइन सीट एलॉटमेंट, मेरिट लिस्ट और फीस जमा करने के लिए 27 से 28 अक्टूबर का दिन रहेगा।

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के इन विभागों में सीटें खाली हैं

Arabic, comparative languages and culture, Persian, commerce, Bioscience, Biochemistry and Genetics, Biotechnology and Environmental science , microbiology, zoology and applied aquaculture ,R.P.E.G., Sociology ,Computer science and Applications, Electronics, Physics, Earth science ,BUIT, Physical Education ,Women studies, Yoga ,Pharmacy.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!