BHOPAL RAIL SAMACHAR- यशवंतपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में 2 दिन के स्पेशल ट्रेन

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं आसपास के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। भोपाल से भुसावल, मनमाड पुणे और यशवंतपुर तक एवं उत्तर में नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला और चंडीगढ़ तक के लिए सप्ताह में 2 दिन स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। भोपाल से दिल्ली अथवा चंडीगढ़ की तरफ टिकट रिजर्व करने वाले यात्रियों को डेट और टाइम का ध्यान रखना पड़ेगा।

यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन कब से शुरू होगी

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक बुधवार एवं प्रत्येक शनिवार को अपने पहले स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन दिनांक 3 नवंबर 2021 से शुरू हो रही है। यानी दीपावली से वापस घर लौटने वालों को यदि रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो यह उनके लिए अच्छा विकल्प है। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 03 पार्सलवान, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के हाल्ट

यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तुमकुर, अरसीकेरे, देवनगेरे, हुबली, धारवाड़, बेलगाम, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल,भोपाल, झांसी, पनवेल, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत एवं अम्बाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

यशवंतपुर चंडीगढ़ साप्ताहिक का भोपाल में टाइम कंफ्यूज करेगा

गाड़ी संख्या 06239 यशवंतपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल बुधवार एवं शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 13.55 बजे प्रस्थान कर, अगले गुरुवार एवं रविवार को 00.00 बजे भोपाल पहुंचकर, शुक्रवार एवं सोमवार को तीसरे दिन 00.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 15.50 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल में रात ठीक 12:00 बजे आ रही है और 12:10 बजे रवाना होगी। रेलवे के नियमों के अनुसार यात्रा दिनांक व होती है जब ट्रेन स्टेशन से रवाना हो। यह स्थिति हमेशा यात्रियों को परेशान करती है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06240 चंडीगढ़-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रति मंगलवार एवं शनिवार को चंडीगढ़ स्टेशन से 03.35 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 18.20 बजे भोपाल पहुंचकर, 18.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.05 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!