MP GOVT JOB NEWS- पटवारियों की बंपर भर्ती आने वाली है

भोपाल।
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हो सकती है। लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट के एक प्रस्ताव से उम्मीद जगी है। लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट ने अपने यहां रिक्त पदों की संख्या 1000 से बढ़ाकर 5000 किए जाने का प्रपोजल तैयार किया है। यदि डिपार्टमेंट का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो 2022 में 5000 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

हर साल पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव

प्रस्ताव में एक विकल्प यह भी दिया गया है कि कि यह 5 हजार पद एक साथ न भरकर टुकड़ों में भरे जाएं। इससे शासन के वित्त विभाग पर भी लोड नहीं बढ़ेगा। यदि प्रस्ताव पास हो जाता है तो अगले 5 साल तक लगातार हर वर्ष पटवारी भर्ती परीक्षा होगी। ऐसे युवा जो पटवारी बनने का सपना देख रहे हैं। उनके लिए आगामी 5 साल काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

वर्ष 2017 में 9 हजार पदों पर हुई थी भर्ती

वर्तमान में प्रदेश के अधिकतर जिलों में एक पटवारी के जिम्मे दो से तीन पंचायतें हैं। उल्लेखनीय है कि पटवारियों की भर्ती परीक्षा आखिरी बार नवंबर 2017 में हुई थी। इस परीक्षा के जरिए लगभग 9 हजार पदों पर पटवारियों को भर्ती किया गया था। तब प्रदेश के 10 लाख परीक्षार्थियों ने इसमें भाग लिया था, लेकिन उनमें से कुछ पदों को लेकर उम्मीदवारों का लैंड रिकॉर्ड विभाग से अभी तक विवाद चल रहा है और कुछ उम्मीदवारों ने कोर्ट की शरण भी ले रखी है।

मप्र में लगभग 22 हजार पंचायतें हैं

प्रदेश में लगभग 22 हजार पंचायतें हैं इनके मुकाबले पटवारियों की संख्या सिर्फ 19 हजार है। वहीं तेजी से बढ़ते शहरीकरण की वजह से भी शहरी इलाकों में भी विभिन्न दायित्वों के लिए पटवारियों की जरूरत है। लैंड रिकॉर्ड विभाग का डाटा बताता है कि अधिकतर जिलों में दो से तीन पंचायत पर एक पटवारी है, जबकि लैंड रिकॉर्ड विभाग, राजस्व रिकाॅर्ड के अपडेशन, बंदोबस्त का आधुनिकीकरण करने पंचायत स्तर पर राजस्व के कार्यों को क्वालिटी बढ़ाने के लिए एक पंचायत एक पटवारी की अवधारणा को लाना होगा। जिसके लिए ही लैंड रिकॉर्ड विभागों ने रिक्त पदों को बढ़ाने का फैसला लिया है। पटवारियों के रिक्त पदों की संख्या 1 हजार है जिसमें 4 हजार नए पद सृजित कर कुल रिक्त पद 5 हजार करने का प्रस्ताव है।

अगले 5 साल तक हर वर्ष मिलेगी पटवारी भर्ती परीक्षा


ज्ञानेश्वर बी पाटिल, कमिश्नर, लैंड रिकॉर्ड विभाग, मप्र का बयान


राजस्व के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए हमें पटवारियों के नए पद सृजित करना पड़ेंगे। वर्तमान में रिक्त पद 1 हजार हैं और उन्हें बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए तैयार कर लिया गया है। एक पंचायत पर एक पटवारी पदस्थ करने के लिए हमें चार हजार नए पद सृजित करना होंगे। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए भी प्रक्रिया जारी है।

13 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MPPEB NEWS- सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की चयन सूची जारी, यहां पढ़िए
GWALIOR NEWS- चिटनिस की गोठ में LAKME नकली प्रोडक्ट भंडार मिला
MP COLLEGE NEWS- मप्र के सभी विश्वविद्यालयों में एकीकृत पाठ्यक्रम लागू
MP EMPLOYEES NEWS- वित्त मंत्रालय ने DA बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा
SC-ST आयोग की तरह सामान्य वर्ग आयोग बनेगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
BHOPAL NEWS- हलाली डैम में अशोका गार्डन के तीन लड़कों की मौत
MP EMPLOYEE NEWS- डीए के कारण कर्मचारी मुख्यमंत्री से नाराज
JABALPUR DEO ने महिला शिक्षक का डिपार्टमेंट के बाहर ट्रांसफर कर दिया

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiशेरनी के नुकीले दांतों से शावक घायल क्यों नहीं होते, जब गर्दन पकड़ कर उठाती है
GK in Hindiसोने के सिक्के को मोहर, तो चांदी और तांबे के सिक्के को क्या कहा जाता है
GK in Hindiमछली पानी में रहती है, फिर उसमें से बदबू क्यों आती है
GK in Hindiभारत की एक ऐसी जगह जहां आज भी ब्रिटिश सरकार का राज है
GK in Hindiबिजली के तार को कैसे पता होता है, पंखे को 60 वाट और एसी को 1160 वाट बिजली देना है
GK in Hindiउल्लू घोंसला क्यों नहीं बनाते, खंडहर में क्यों रहता है
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !