Cat 2021 application correction window ओपन, गाइडलाइन पढ़ें

MBA के लिए होने वाले कैट 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए ताजा अपडेट के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या संशोधन करने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 25 सितंबर 2021 सुबह 10:00 बजे से लेकर 27 सितंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक के लिए खोल दिया गया है। ऐसे व्यक्ति जो कैट एमबीए 2020 एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं। वे iimcat. ac.in ( exam portal ) पर संपर्क कर सकते हैं।

CAT-2021 ओनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कैसे करें - How To correct CAT 2021 Application Form Online

Step 1 - सबसे पहले CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac. in ओपन करें। 
Step 2 - रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
Step 3 - अब वेबसाइट की लॉगइन पेज पर Redirect करें। 

Step 4 - अपनी डिटेल्स जैसे -User ID, Password आदि की जानकारी दें।
Step 5 - आपका पहले से भरा हुआ CAT-2021 एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
Step 6 - आप जो भी आवश्यक चेंज करना चाहते हैं, उन्हें करके सबमिट पर क्लिक करें।
Step 7 - अपने संशोधित एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड और प्रिंट करके अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!