MPPSC ADMIT CARD जारी, कहां से डाउनलोड करें, पढ़िए

इंदौर
। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार mppsc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Prelims exam) दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि पेपर- 2 की परीक्षा दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी। पेपर 1 में जनरल स्टडीज और पेपर 2 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने 28 दिसंबर, 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जबकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से 10 फरवरी तक जारी रही थी. भर्ती के जरिए कुल 235 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इससे पहले इस परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था।

MPPSC प्रवेश पत्र ऐसे डाउनलोड करें 

- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !