मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट का पता

भोपाल
। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना लागू की गई है। कर्मचारियों के आश्रितों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। शासन की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकृत वेबसाइट का पता (URL) जारी कर दिया गया है।

MP कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करने के लिए एमपी ई-सर्विस पोर्टल services.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की सेवा उपलब्ध कराई गई है। आवेदन से संबंधित प्रक्रिया तथा योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश भी आम जन की सुविधा के लिये इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं। 

कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना कहां आवेदन करें

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा योजना के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि समस्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही ग्राह्य (स्वीकार) किए जाएं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं होगा। पूर्व में प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को भी इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची

दिवंगत व्यक्ति से सम्बंधित दस्तावेज
दिवंगत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र
कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति
नियोजन के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र (केवल आउटसोर्स सेवायुक्त की स्थिति में)
मृतक सेवायुक्त का पहचान प्रमाण (स्व प्रमाणित प्रति) कोई भी एक
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
कार्यालय का पहचान पत्र
वोटर आई. डी.
या अन्य कोई पहचान पत्र की प्रति
अपलोड की जाने वाली फाइल का साइज़ 700 KB से अधिक नहीं होना चाहिए और केवल JPG/JPEG/PNG/PDF फाइल अपलोड की जा सकती है।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना (दावेदार) से सम्बंधित दस्तावेज

सदस्य का फोटो
पहचान प्रमाण (स्व प्रमाणित प्रति) कोई भी एक-
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आई. डी.
या अन्य कोई पहचान पत्र की प्रति
मृतक एवं सदस्य के मध्य संबंधो का पहचान प्रमाण(स्व प्रमाणित प्रति)
अपलोड की जाने वाली फाइल का साइज़ 700 KB से अधिक नहीं होना चाहिए और केवल JPG/JPEG/PNG/PDF फाइल अपलोड की जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!