Sugamya Bharat App Download करें, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकसित

Bhopal Samachar
0
नई दिल्ली।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से "Sugamya Bharat App" लांच किया। इस मोबाइल एप्लीकेशन को भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकसित किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक हम उपलब्ध करा रहे हैं। Sugamya Bharat App Download करने यहां क्लिक करें

सुगम्य भारत ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

श्री गहलोत ने कहा कि सुगम्य भारत एप्प सरलता के साथ इस्तेमाल किये जा सकने वाला एक मोबाइल एप है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए केवल 3 अनिवार्य बातों - नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी - की जरूरत होती है। पंजीकृत उपयोगकर्ता सुगम्यता से संबंधित समस्याओं को उठा सकते हैं। इस एप्प में उपयोगकर्ताओं के अनुकूल कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। जैसे कि आसान ड्रॉप-डाउन मेन्यू, हिन्दी और अंग्रेजी में वीडियो के साथ - साथ इसमें पंजीकरण और तस्वीरों के साथ शिकायतों को अपलोड करने की प्रक्रिया को संकेत भाषा में व्याख्या के साथ प्रदर्शित भी किया गया है। 

सुगम्य भारत ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है

इस एप्प को दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा उपयोग में आसानी के दृष्टि से सुलभ बनाया गया है, जिसमें फ़ॉन्ट आकार के समायोजन, रंग को कम – ज्यादा करने का विकल्प, लिखित सामग्री से बोलने का विकल्प और हिंदी एवं अंग्रेजी में एक एकीकृत स्क्रीन रीडर जैसी विशेषताएं हैं। यह एप्प 10 क्षेत्रीय भाषाओं - हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, ओडिया, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और मलयालम - में उपलब्ध है। 

इस एप्प में जियो टैगिंग विकल्प के साथ उस परिसर का फोटो आसानी से अपलोड करने का भी प्रावधान है, जहां सुगम्यता संबंधी हस्तक्षेप की जरूरत है। इस एप्प में पंजीकरण के समय उपयोगकर्ताओं को सूचनाएं प्रदान करने, शिकायत की ताजा स्थिति की नियमित जानकारी के साथ-साथ उसके समाधान के समय और उसे बंद करने का भी प्रावधान है। Sugamya Bharat App Download करने यहां क्लिक करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!