भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में सीबीएस कार्य के लिये संविदा, आउटसोर्स पर रखे गये कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं एल-1 इंजीनियर की सेवा अवधि में वृद्धि कर दी गई है।
संयुक्त आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि सीबीएस कार्य के लिये रखे गए जिन कर्मचारियों की सेवा अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो चुकी थी उनकी सेवा अवधि को 20 जिलों के सहकारी केन्द्रीय बैंकों से प्राप्त परीक्षणोपरांत आगामी 6 माह के लिये बढ़ा दिया गया है।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त
आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम किशोर कांवरे के प्रयासों से 136 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ इन सभी चिकित्सा अधिकारियों ने प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है। मंत्री श्री कांवरे ने विभाग की अनुशंसा का अनुमोदन करने के बाद तुरंत आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
18 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here