MP BUDGET 2021 में कर्मचारियों के लिए क्या है, यहां पढ़िए, EMPLOYEE NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश की विधानसभा में आज दिनांक 2 मार्च 2021 को बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों के लिए इस बजट में बिंदु क्रमांक 159 से लेकर 161 तक घोषणाएं की गई है। हम इन्हें जैसा का तैसा प्रकाशित कर रहे हैं। पढ़िए:- 

मध्यप्रदेश शासकीय सेवक कल्याण

159. हमारी सरकार सदैव कर्मचारी हितैषी रही है। शासकीय सेवकों को उनके सम्पूर्ण सेवाकाल में तीन उच्चतर वेतनमान प्राप्त करने के निश्चित अवसर प्रदान किये गये हैं। इसके अतिरिक्त कई कल्याणकारी योजनायें भी लागू की गई हैं।

160. हमारी सरकार ने शासकीय सेवकों के लिये सातवां वेतनमान लागू किया था। इस वेतनमान से संबंधित एरियर्स की तृतीय व अंतिम किस्त के भुगतान के लिये माह नवम्बर में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एरियर्स की 25 प्रतिशत राशि जारी करने का आदेश दिया था। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया था कि शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान वित्तीय वर्ष 2020-21 में किया जायेगा। इस संबंध में आदेश शीघ्र जारी किये जायेंगे। 

161. राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाताओं द्वारा एवं राज्य शासन द्वारा, अभिदाताओं के मूल वेतन एवं मंहगाई भत्ते के योग का दस-दस प्रतिशत, इस प्रकार कुल 20 प्रतिशत राशि, अभिदाताओं के पेंशन योजना के खाते में जमा की जा रही है। भारत शासन द्वारा अपने कर्मचारियों के लिये नियोक्ता अंशदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है। राज्य सरकार अपने नियोक्ता अंशदान की वृद्धि के संबंध में शीघ्र निर्णय लेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!