मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 का विधानसभा में दिए गए जवाब के संदर्भ में KHULA KHAT

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शिक्षक भर्ती के संबंध में प्रश्न पूछा, शिक्षक भर्ती क्यों रोकी गई, शिक्षक भर्ती का सत्यापन क्यों रोका गया तथा इनका सत्यापन कब शुरू किया जाएगा और शिक्षक भर्ती कब तक पूरी की जाएगी नियुक्ति कब तक दी जाएगी। 

उसके जवाब में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षक भर्ती मैं सत्यापन रुकने की वजह कोरोना महामारी को बताया, भर्ती कब शुरू की जाएगी कब नियुक्ति दी जाएगी इसके बारे में उन्होंने जवाब दिया कि यह सीमा बताना संभव नहीं है। शिक्षा मंत्री के इस जवाब से प्रदेश के चयनित शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

प्रदेश का युवा पहले भर्ती निकलने का इंतजार करे, सालों तक इंतजार करने के बाद भर्ती निकले तो लाखो फॉर्म भरे हों, फिर कठिन परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार करे, ज्ञापन दे आंदोलन करे, तब रिजल्ट आए, फिर रिजल्ट आए तो भर्ती प्रक्रिया शुरू ना हो, मेरिट लिस्ट आए तो सत्यापन के लिए आंदोलन करना पड़े, ज्ञापन देना पड़े, ट्विटर पर आंदोलन छेड़ना पड़े, इच्छा मृत्यु मांगना पड़े।

2018 से चली आ रही शिक्षक भर्ती 2021 में पूरी नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री द्वारा नए सत्र में नियुक्ति देने का बोला गया है पर नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है उसके पहले प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। 30,000 चयनित शिक्षक युवा आज चयन होने के बाद भी बेरोजगार परेशान भटक रहे हैं क्योंकि ना सत्यापन शुरू किया गया है ना ही कोई प्रक्रिया बताई गई है।
नवीन श्रीवास्तव (माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी, गुना, मध्यप्रदेश)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !