भोपाल। जनता जब सहन करने लगती है तो सरकार की मनमानी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा ही हो रहा है। मध्य प्रदेश बजट 2021 में उम्मीद थी कि शिवराज सिंह चौहान सरकार कम से कम वह TAX तो हटा देगी जो कमलनाथ सरकार ने लगाया था परंतु ऐसा भी नहीं हुआ। पिछले 4 महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹225 की वृद्धि हो गई है। पहले पेट्रोल ₹1 प्रति महीना बढ़ रहा था, जनता चुप रही तो सरकार ने जनवरी-फरवरी 2021 के बीच 1 लीटर पर ₹5 बढ़ा दिए।
मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन भी करने लगी है टैक्स कम करने की मांग
कमजोर विपक्ष के कारण मध्य प्रदेश में सरकार पर दबाव नहीं बन पा रहा है। पेट्रोलियम उत्पादों पर बेहिसाब टैक्स के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में थोड़ा सा भी उछाल आने पर कीमतों में भारी वृद्धि हो जाती है। हालात यह है कि मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने की मांग करने लगी है। मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि बीते आठ महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अब तक काफी वृद्धि हो चुकी है। खासकर पेट्रोल की कीमतें अधिक बढ़ी हैं। इसलिए सरकार से वैट दरों में कटौती कर आमजन को राहत देने की मांग उठा रहे थे, लेकिन बजट में ऐसा कुछ सामने नहीं आया।
ऐसे बढ़ रही ईंधन की कीमतें माह- पेट्रोल- डीजल
सितंबर 20- 89.84 81.26
अक्टूबर 20- 88.93 78.22
नवंबर 20- 89.31 79.06
दिसंबर 20- 91.50 81.68
जनवरी 21- 93.16 83.39
फरवरी 21- 98.60 89.60
मार्च 21- 99.21 89.76
(नोट : भाव प्रति लीटर में)
रसोई गैस सिलेंडर पर 4 महीने में ₹225 बढ़ाए
रसोई गैस सिलिंडर भी महंगा मिल रहा है। भोपाल में इसकी कीमत 825 रुपये तक पहुंच गई है। फरवरी व मार्च में चार बार कीमत बढ़ चुकी है। नवंबर-20 में यह 600 रुपये में मिल रहा था। तब से अब तक प्रति सिलिंडर 225 रुपये तक कीमत बढ़ चुकी है।
2 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here