MP के 7 जिलों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन - CORONA NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश सरकार की शिवराज सिंह चौहान मंत्री परिषद ने प्रदेश के 7 जिलों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इससे पहले केवल 3 जिले भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर को लॉकडाउन किया गया था। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा  बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक टोटल लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान औद्योगिक गतिविधियों के अलावा सिर्फ आपातकालीन इस स्थिति में ही आम नागरिकों को बाहर निकलने की छूट दी गई है। विस्तृत गाइडलाइन सभी जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी।

मध्य प्रदेश 10 दिन लॉकडाउन वाला गृहमंत्री का पुराना वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि "मेरे द्वारा एक बाईट में 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त बाईट 22 जुलाई 2020 को दी गई थी। अफवाहों या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो को अन्य ग्रुपों में शेयर न करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });