BHOPAL-INDORE में मुख्यमंत्री ने पहली पाबंदी लगाई, अगला निर्णय सोमवार को - MP NEWS

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के बड़े हिस्से में अभी कोरोना संक्रमण नहीं है, लेकिन लगभग 10 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 10 से ज्यादा केसेज आ रहे हैं, विशेषकर इंदौर-भोपाल में। हमने तय किया है कि हॉल में होने वाले कार्यक्रम आधी क्षमता से होंगे। 

श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य प्रदेश में जारी है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी से चला रहे हैं और निर्धारित समय में इसे पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इंदौर-भोपाल में रात में दुकानों के खुलने के समय को लेकर निर्णय किया जा सकता है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा। 

श्री चौहान ने कहा कि लोग मास्क जरूर लगाएं, इसके लिए अतिआग्रह किया जा रहा है। कोरोना के प्रति लाेगों को फिर से जागरूक करने के लिए जनजागरण का अभियान चलाने का हमने फैसला किया है। हर स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!