SAGAR में भाजपा नेता की लाश फांसी पर झूलती मिली - madhya pradesh news

सागर
। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक केशरवानी की लाश उन्हीं के घर के किचन में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। अभिषेक देर रात बर्थडे पार्टी से लौट कर आए थे और किचन में अपने पालतू कुत्ते के लिए खाना लेने गए थे। लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभिषेक केसरवानी की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है इसका खुलासा पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही हो पाएगा।

कोतवाली थाना एएसआई परम सिंह ने बताया कि अभिषेक पिता विनोद केशरवानी (32) मंगलवार देर रात किसी बर्थ-डे पार्टी से लौटकर आए थे। इसके बाद वे किचन में अपने पालतू कुत्ते के लिए खाना लेने गए। उन्होंने एक विदेशी नस्ल का कुत्ता कुछ दिन पहले ही घर में पाला था। अभिषेक केशरवानी के किचन में जाने तक परिजन जाग रहे थे और इसके बाद सो गए। अभिषेक किचन में ही मौजूद रहा। 

नजदीकियों का अनुमान है कि घर देर से आने या किचन में अंदर जाकर कुत्ते का खाना निकालने को लेकर कोई बातचीत हुई होगी। इसके बाद रात करीब एक बजे परिजनों को अभिषेक किचन में दुपट्टे से बने फंदे पर झूलता मिला। परिजन ही दुपट्टे को काटकर अभिषेक को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई एचएन मिश्रा ने बताया कि सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अभी घर वालों के बयान नहीं हुए हैं। अभी पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण नहीं किया है। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद निरीक्षण करने की बात कही है। इसके बाद ही परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। तब ही अभिषेक की मौत का कारण सामने आ सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!