MPPSC स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 का शुद्धि पत्र

इंदौर
। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी क्षेत्र इंदौर में राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के लिए शुद्धि पत्र जारी किया है। इस पत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 16 पद एवं मध्य प्रदेश गृह विभाग में उप पुलिस अधीक्षक का एक पद घोषित किया गया है। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

MPPSC पंचायत विभाग में उपयंत्री के 16 पद गृह विभाग में डीएसपी का एक पद

शुद्धि पत्र के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर जो विज्ञापन जारी किया गया था उस में प्रकाशित रिक्त विवरण में निम्न अनुसार संयोजन किए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक यंत्री (सिविल) के लिए 16 पद एवं मध्य प्रदेश गृह विभाग में उप पुलिस अधीक्षक (एमटी) के लिए एक पद घोषित किया गया है। 

MPPSC उपयंत्री एवं उप पुलिस अधीक्षक के लिए निर्धारित योग्यता

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में नियमानुसार आरक्षण लागू किया गया है। असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के लिए ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में उपाधि या उसके समकक्ष अथवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग इंडिया से सिविल इंजीनियरिंग में समकक्ष प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश गृह विभाग में केवल एक पद रिक्त होने के कारण उसे सामान्य रखा गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि अथवा इसके समकक्ष उपाधि प्राप्त की है आवेदन कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !