कमलनाथ, किसानों के बीच जाने से क्यों बच रहे हैं: डॉ नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री - MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वह किसानों के लिए सिर्फ ट्विटर पर ही घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उनके बीच जाने से क्यों बच रहे हैं। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि 'जिन्हें मरता किसान नहीं दिखता, हमें उसमें ज़िन्दा इन्सान नहीं दिखता।' इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि 'हद है, जिस पार्टी के दामन पर 1984 के नरसंहार के दाग लगे हैं वो इंसान और इंसानियत की बात कर रही है ? क्या वजह है कि पार्टी के प्रदेश मुखिया आंदोलनकारी किसानों के लिए सिर्फ ट्विटर पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उनके बीच जाने से बच रहे हैं ? 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!