मध्य प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति गठित, काम का बंटवारा हुआ

भोपाल
। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विभिन्न विभागों, प्रकोष्ठों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य किये जाने के संबंध में पदाधिकारियों की 28 सदस्यीय एक समन्वय समिति बनाकर संगठन प्रभारी के साथ समन्वय का दायित्व एवं कार्य का बंटवारा कर नियमित रूप से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर सौंपे गये दायित्व का निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने सभी पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस समन्वय समिति की प्रथम बैठक गुरूवार 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में श्री शेखर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। 

प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनायी गई समन्वय समिति में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के साथ प्रकाश जैन कोषाध्यक्ष, प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह को कांगे्रस भवन, भूमि समन्वय तथा अतिथि सत्कार, नरेन्द्र सलूजा मीडिया समन्वयक को माननीय अध्यक्ष जी के साथ, जे.पी. धनोपिया प्रवक्ता को चुनाव आयोग कार्य प्रभारी, भूपेन्द्र गुप्ता मीडिया उपाध्यक्ष को समन्वयक, स्वतंत्रताा संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ, अभय तिवारी प्रभारी आईटी सेल को सोशल मीडिया, उपाध्यक्ष सैयद साजिद अली एडवोकेट को समन्वयक, अल्पसंख्यक नागरिकों से संपर्क एवं संगठन प्रभारी के साथ कार्य, महामंत्री राजकुमार पटेल को समन्वयक, सेवादल, श्रमिक संगठन, महामंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह चैहान को समन्वयक, युवक कांगे्रस, आदिवासी एवं किसान विभाग, उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह को समन्वयक, प्रकोष्ठ से संपर्क, संगठन प्रभारी के साथ, प्रवक्ता श्रीमती विभा पटेल को समन्वयक, पिछड़ा वर्ग, महिला संगठन, आशा कार्यकर्ता आदि से संपर्क, महामंत्री सुनील सूद को समन्वयक सदस्यता अभियान प्रभारी, स्थानीय शासन, पूर्व महापौर दीपचंद यादव को समन्वयक विधि एवं एडवोकेट सेल, प्रवक्ता रवि सक्सेना को समन्वयक सामाजिक संगठनों से संपर्क का दायित्व, महामंत्री अवनीश भार्गव को भाराछासंगठन का प्रभारी, प्रवक्ता आनंद तारण को समन्वयक, पर्व, त्यौहार दिवस प्रभारी, भोपाल शहर कांगे्रस के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी को समन्वयक अल्पसंख्यक नागरिकों से संपर्क हेतु कार्य एवं दायित्व सौपा गया है। 

इसी प्रकार भोपाल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जहीर अहमद को समन्वयक, वरिष्ठ कांग्रेसजनों से संपर्क, शक्ति कार्यक्रम प्रभारी अजीता बाजपेयी पाण्डेय को समन्वयक शक्ति इंचार्ज, काॅल सेंटर एवं पंचायती राज, प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा को समन्वयक, शिकायत निवारण, संगठन प्रभारी के साथ, पूर्व पार्षद महेश मालवीय को अनुसूचित जाति संबंधी, महामंत्री जितेन्द्र सिंह बघेल को समन्वयक काॅल सेेंटर, मण्डलम, सेक्टर, बूथ संपर्क, प्रवक्ता शहरयार खान को संगठन प्रभारी के साथ, प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा को समन्वयक कृषि संबंधी, प्रवक्ता अजयसिंह यादव को समन्वयक सहकारिता संबंधी कार्य, राकेश चतुर्वेदी को समन्वयक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी एवं मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता जी से संबंद्ध किया गया है वहीं राजेश मिश्रा को समन्वयक शासकीय, प्रशासनिक संबंधी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये हैं।   

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !