JABALPUR: कोच रेस्टोरेंट बनाने रेल क्वार्टर्स को तोड़ना शुरू - JABALPUR NEWS

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर बने हुए रेल क्वार्टर्स को तोड़ना शुरू कर दिया है, यहाँ पर कोच रेस्टॉरेंट बनाने की तैयारी की जा रही है।  

कोच रेस्टॉरेंट बनाने करीब 100 साल पुरानी तुलसी कुंज रेल कॉलोनी की तीन इमारतों को क्रमश: तोड़ा जाएगा। कोच रेस्टॉरेंट के निर्माण के लिए पिछले दिनों रेल प्रशासन ने जर्जर हो चुके रेल क्वार्टर्स को खाली करवा लिया था और उसके बाद अब यहाँ पर आय बढ़ाने के लिए कोच रेस्टॉरेंट को विकसित करने की तैयारी की जा रही है। 

हालाँकि रेलवे के सूत्रों का यह भी कहना है कि रेल प्रशासन टाटा मेमोरियल के साथ समझौता कर इस जगह पर कैंसर हॉस्पिटल की भी संभावनाओं को तलाश रहा है इसलिए आनन-फानन में इन क्वार्टर्स को तोडऩे की कार्रवाई सोमवार दोपहर से शुरू की गई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!