INDORE के मसाज पार्लर में फिर विदेशी लड़कियां मिली - MP NEWS

इंदौर
। विदेशी लड़कियों को पर्यटन के नाम पर भारत बुलाकर उन्हें नशीले इंजेक्शन देकर देह व्यापार कराने के मामले की कहानियां अभी खत्म नहीं हुई थी कि एक और नया मामला सामने आ गया। विजय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक मसाज पार्लर में विदेशी लड़कियां मिली है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर के यहां से 11 लड़के और 12 लड़कियों को हिरासत में लिया है।

थाने के पास में है मसाज पार्लर, क्राइम ब्रांच को कार्रवाई करनी पड़ी

बड़ी बात यह है कि मसाज पार्लर पुलिस थाने से चंद कदम दूर था और वहां इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं। जब पुलिस के आला अधिकारियों को इस सेक्स रैकेट की जानकारी लगी तो क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस की रेड में मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।

इंदौर के मसाज पार्लर से पकड़े गए गिरोह में थाईलैंड की लड़कियां

पुलिस मौके से सभी 13 लड़कियों और 11 युवकों को थाने लेकर आई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए मोबाइल फोन की मदद से पुलिस आरोपियों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में थाईलैंड की युवतियां भी शामिल थीं। जिन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा जल्द हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!