वहीं कुछ दंपती जीवन में नयापन लाने के लिए तलाक ले रहे हैं। एक दंपती ने ताे शादी के पांच दिन बाद ही तलाक का आवेदन दाखिल किया है। इसी प्रकार दस से पंद्रह केस प्रतिदिन फाइल हाे रहे हैं और काेर्ट में पक्षकाराें की भीड़ बढ़ गई है। गीता व राकेश (परिवर्तित नाम) का विवाह 2018 में हुआ था। पत्नी ने भरण-पोषण का केस लगाया है।
पत्नी, पति से दूर रहना चाहती है। पत्नी का कहना है कि उसे पति में भूत नजर आता है। वह उसके साथ नहीं रह सकती है। भरण-पोषण लेकर वह अलग रहना चाहती है। फिलहाल इसके आवेदन पर सुनवाई होनी है। दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। लाकडाउन में झगड़े ज्यादा बढ़ गए थे।
12 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here