भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और बेरोजगार युवक फांसी पर झूल गया। युवक अर्जुन नगर क्षेत्र में रहता था। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। टीटी नगर पुलिस ने बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण युवक डिप्रेशन में चला गया था। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि राज सिंह पिता स्व. नेहरू प्रसाद (26 साल) अर्जुन नगर में रहता था। वह टाइल्स बिछाने का काम एक ठेकेदार के साथ मिलकर करता था। लॉकडाउन के बाद से ही उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ठेकेदार को कोई बड़ा ठेका न मिलने से राज सिंह भी महीनों के ज्यादातर दिन बेरोजगार ही रहता था। काम न मिलने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था।
शनिवार को दोपहर के वक्त उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि ‘मैं मां, भाई और बहन मैं सब को बहुत प्यार करता हूं। बस अब जीना नहीं चाहता, जिंदगी से थक चुका हूं। मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मेरी मौत के बाद पुलिस किसी को परेशान न करे।’
28 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here