जबलपुर। जबलपुर में यदि जमीन या प्लॉट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्दी कर ले। जिला प्रशासन जमीनों के दाम में 25% की ऐतिहासिक बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर आए निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जिला पंजीयन कार्यालय में प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया गया है। अनुमान है कि प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाएगा और यदि ऐसा हुआ तो जबलपुर में प्रॉपर्टी काफी महंगी हो जाएगी। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में जमीनों के दाम 2018-19 में 20 प्रतिशत तक घटाए थे।
लेकिन अब सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सरकार ने कई चीजों में बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि अब जमीनों के दाम कलेक्टर गाइडलाइन में 25 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते हैं। इस संबंध में जिले के पंजीयन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।