इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस के टाउन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र गौड़ की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई। उन्हें 26 दिसंबर 2020 को अरविंदो अस्पताल इंदौर में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टर की जान नहीं बचा पाए।
नगर निरीक्षक रमेश चंद्र गौड़ इन दिनों मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की सुवासरा थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ थे। ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाने के बाद अच्छे इलाज के लिए उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था।
कल IAS मसूद अख्तर की कोरोना से मौत हो गई थी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर एवं गृह विभाग मंत्रालय में सचिव मसूद अख्तर की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह 8:00 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था। वेंटिलेटर पर ले जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। श्री अख्तर पिछले 1 महीने से नेशनल हॉस्पिटल, भोपाल में भर्ती थे। उन्हें लंग्स इंफेक्शन भी हुआ था। तीन दिन पहले उन्हें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गई थी, लेकिन उसके असर से वह बच नहीं सके।
03 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here