मध्यप्रदेश: 9000 मरीज भर्ती फिर भी कोविड केयर सेंटर बंद - MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए सभी (भोपाल को छोड़कर) कोविड-19 केयर सेंटर बंद कर दिए हैं। जिस दिन यह आदेश जारी हुआ मध्यप्रदेश में 9222 नागरिक संक्रमण से पीड़ित होकर अस्पतालों में भर्ती थे। आज दिनांक 3 जनवरी 2021 की तारीख में 9089 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और हर रोज मध्यप्रदेश में 700 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। एवं मंदसौर जिले के सुवासरा थाना प्रभारी रमेश चंद्र गौड़ की कोरोना के कारण मौत हो गई। वो 26 दिसम्बर से इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे। 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी आदेश में क्या लिखा है पढ़िए

कोविड-19 महामारी की अवधि में संदर्भित पत्र क्र. 1,2 एवं 3 द्वारा प्रदेश में कोविड-19 के लक्षण रहित अथवा अति मन्द लक्षण वाले पॉजिटिव रोगियों के उपचार हेतु कोविड केयर सेन्टर के संचालन संबंधी निर्देश तथा तकनीकी प्रोटोकॉल जारी किये गये है। कोविड केयर सेन्टर के प्रबंधन हेतु समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को "एक्टिविटी 16.2 एफ.एम.आर कोड B31.9 कोविड केयर सेन्टर' अंतर्गत आवासीय प्रबधन भोजन व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त औषधी/उपकरण/सामग्री हेतु एफ.एम.आर कोड B.31 के अन्तर्गत राशि स्वीकृत की गई है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा क्या निर्देशित किया गया है

1. प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा अधिकतर कोविड केयर सेन्टर की न्यून बैड ऑक्यूपेन्सी को दृष्टिगत रखते हुए नीतिगत निर्णय अनुसार प्रदेश के समस्त कोविड केयर सेन्टर (भोपाल को छोड़कर) को दिनांक 01 जनवरी 2021 से बंद किया जाता है। 
2. भविष्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर जिलों द्वारा कोविड केयर सेन्टर खोले जाने की विशिष्ट अनुमति राज्य स्तर से प्राप्त की जाए। 
3. जिला भोपाल के लिए पूर्व में दी गई स्वीकृति अनुसार कोविड केयर सेन्टर का संचालन निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार जारी रखा जाए।
अपर संचालक, आई.डी.एस.पी. संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, मध्यप्रदेश भोपाल, दिनांक.31.12.2020 परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!