मध्य प्रदेश में सुशासन के लिए मंत्रियों की समिति गठित - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने मंत्रियों की समिति में सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है। समिति के सदस्य गण सुशासन के क्षेत्र में संबंधित विभागों के मध्य परस्पर समन्वय एवं सहभागिता से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के अंतर्गत सुशासन से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करेंगे। 

अंतर विभागीय सुशासन समूह के सदस्यों के नाम 

डॉ नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री 
श्री जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री 
श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज एवं श्रम मंत्री 
श्री ओमप्रकाश सकलेचा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री 
श्री अरविंद भदोरिया सहकारिता मंत्री 
श्री इंदर सिंह परमार स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार 

सामान्य प्रशासन विभाग इस समिति का नोडल विभाग होगा। अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग इस समिति के समन्वयक होंगे। समूह की बैठकों में उपरोक्त अनुसार वर्णित विभागों के अपर मुख्य सचिव या फिर प्रमुख सचिव या फिर सचिव भी भाग लेंगे। समूह की बैठक महीने में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!