इंदौर। मध्य प्रदेश के ड्रग माफियाओं के बीच इंदौर की जिला जेल में देर शाम खूनी संघर्ष हुआ हैं। जिसके कारण जेल प्रहरी दीपक को निलंबित किया गया है।
घटना शुक्रवार शाम 5 से 6 बजे के बीच की है। जब कैदी अपने लाकअप से बाहर थे उसी समय शाहदाब पिता इमरान पर सलमान लाला गैंग के लोगों द्वारा चाकू से हमला किया हैं। हमले में शाहदाब को चेहरे पर गंभीर चोट आने के बाद उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर द्वारा उसके चेहरे पर टांके लगाने के बाद जेल विभाग द्वारा उसे जिला जेल वापस ले जाया गया।
जेल में हुई गंभीर घटना को देखते हुए तुरंत जेल अधीक्षक अजमेर ठाकुर द्वारा जेल प्रहरी दीपक को निलंबित कर दिया। सूत्रों की माने तो आदिल,अरुण, सिधु और सलमान लाला सहित एक अन्य कैदी ने चाकू से हमला किया है।
23 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here