BHOPAL STARTUP: उचित मूल्य की दुकान खोलिए, मुनाफा भी समाजसेवा भी, आज लास्ट डेट

भोपाल
। भोपाल जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की 18 उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें भोपाल की हुजूर तहसील में 13 एवं बैरसिया तहसील में 5 दुकाने शामिल है। इच्छुक संस्थाएं गुरूवार 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। भोपाल में युवा चाय और सब्जी की दुकान से स्टार्टअप ले रहे हैं। उचित मूल्य की दुकान उनके लिए अच्छा विकल्प है। वैसे भी उचित मूल्य की दुकानों का सारा सिस्टम ऑनलाइन हो गया है। पुराने लोग काम नहीं कर पाएंगे।

भोपाल की हुजूर तहसील में देवलखेड़ी, खामखेड़ा, बोरखेड़ी, काछी बरखेड़ा, पडरियाजाट, रसुलिया पठार, मेंडोरी, मूंडला, सरवर, ईटखेड़ीछाप, आमला, सेमरी बाजयाफात, खौरी एवं तहसील बैरसिया में बागसी, बैरागढ़, कढैया कोटा, गढाखुर्द, डंगरिया पात्र में संस्थाएं 15 जनवरी तक उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेबसाइट http:/www.foodgov.in पर दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने प्रक्रिया बताई गई है। दुकानों के लिए मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत, उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!