BHOPAL: लापता चंदन की सर कुचली लाश मिली - MP NEWS

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह 30 साल के युवक की सिर कुचली लाश मिली है। वारदात के पीछे लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।  

ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया, सुबह करीब 10 बजे भेल जंबूरी मैदान में 100 क्वार्टर के पास युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पिपलानी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक चेहरे पर किसी ठोस चीज या पत्थर से वार दिया गया है। ज्यादा खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है, युवक बुधवार रात से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।  

मृतक की पहचान मूलत: बाड़ी बरेली निवासी 30 साल के चंदन कहार के रूप में हुई है। वह प्राइवेट काम करता था और सतनामी नगर में रहता था। पुलिस ने परिजन को सूचना दे दी है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना है कि चंदन का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!