UJJAIN: कार दुर्घटना में बेटी को बर्थडे सरप्राइज देने जा रहे इंजीनियर की मौत - MP NEWS

उज्जैन
। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बेटी को जन्मदिन का सरप्राइज देने जा रहे चिचोली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार दुर्घटना में मौत हो गई। विनीत पुणे की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। लॉकडाउन के दौरान वह घर आ गए थे। 

चिचोली निवासी विनीत पिता विजय आर्य (35) की तीन साल पहले शादी हुई थी। दो साल की बेटी अमारया का 5 दिसंबर को दूसरा जन्मदिन जन्मदिन था। अपनी बेटी को जन्मदिन की सरप्राइज देने तथा पत्नी और बेटी को चिचोली लाने के लिए विनीत कार से ससुराल होशंगाबाद जा रहा था। शनिवार सुबह बरेठा गांव और घाट के बीच सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनीत स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंस गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

विनीत बेटी को सरप्राइज देने तथा पत्नी और बेटी को चिचोली वापस लाने के लिए खुशी-खुशी जा रहे थे, लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गई, जिससे बेटी की जन्मदिन की खुशियां गम में बदल गई। शाहपुर पुलिस को सूचना मिलने पर टीआई शिवनारायण सिंह मुकाती, एएसआई विनोद मालवीय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। कार से शव निकालकर शाहपुर में पीएम के लिए लाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });