ग्वालियर। शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में पदस्थ 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर बदन सिंह अपने एक परिचित से मिलने मेला मैदान के पीछे दुल्लपुर गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। निधन के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी अनुसार बदन सिंह पोहरी थाने में पदस्थ हैं, दो दिन पहले वे तिघरा अपने निवास पर आए थे। वे नहाकर पूजा करने के बाद अपने परिचित दुल्लपुर निवासी मोहर सिंह के यहां पर गए थे। कुछ देर बाद मोहर सिंह ने बदन सिंह के पुत्र को फोन लगाया कि उनके पिता बेहोश हो गए हैं, मैं अस्पताल लेकर जा रहा हूं तुम भी जल्दी आ जाओ। पुत्र घबरा गया और अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा।
हृदय रोगी और रिटायरमेंट नजदीक फिर भी शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग नहीं मिलेगी
यहां सूचना मिली कि उनके पिता का हार्ट-अटैक आने से निधन हो गया है। परिजनों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं था। वह शहरी क्षेत्र में अपनी पोस्टिंग चाहते थे परंतु रिटायरमेंट नजदीक होने के बावजूद उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ किया गया था।