पैरेंट्स यूनियन ने कहा: NO वैक्सीन, NO स्कूल, पिता हूं, बच्चों की जान खतरे में कैसे डाल दूं - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने 18 दिसंबर से 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की नियमित कक्षाएं लगाने के आदेश तो जारी कर दी है परंतु पेरेंट्स अपने बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं है। पेरेंट्स यूनियन का कहना है कि NO वैक्सीन, NO स्कूल। पेरेंट्स ने सवाल किए हैं कि बच्चों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। सिर्फ 1 साल बचाने के लिए जिंदगी दांव पर नहीं लगाई जा सकती।

हमने इंतजाम किए हैं लेकिन गारंटी नहीं देंगे: प्राइवेट स्कूल संचालक

पैरेंट्स के ऐसे सवालों के जवाब में एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स, सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष अनुपम चौकसे कहते हैं, ‘हम किसी बच्चे को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं। जो नियमित आएगा उसे पढ़ाएंगे। हम पैरेंट्स का स्वागत करते हैं कि वे एक बार स्कूल आकर देखें तो हमने क्या इंतजाम किए हैं। गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर भी रहेगा जिससे लाेग जानकारी ले सकेंगे।’

बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमित क्लास लगाना जरूरी है: कमिश्नर डीपीआई

जबलपुर के कांचघर की मोना विश्वकर्मा कहती हैं, ‘मैं बच्चे को भेजने को तैयार हूं, लेकिन स्कूल वालों को भी सुरक्षा का पूरा भरोसा देना होगा।’ स्कूल खोले जाने के पीछे सरकार का भी अपना तर्क है। लोकशिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत कहती हैं- बच्चों को दबाव बनाकर स्कूल बुलाने का प्रश्न ही नहीं उठता। स्कूल खोलना इसलिए जरूरी है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा होती है। इसमें नियमित क्लास लगना चाहिए। गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ज्यादा प्रभावित हो रही है। स्कूल संचालकों से कहा है कि गाइड लाइन का पालन हर हाल में हो अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। गैर जरूरी छुटि्टयां बिल्कुल नहीं होंगी।

दबाव बनाया तो हम कोर्ट जाएंगे: पेरेंट्स यूनियन

स्कूल संचालकों और पैरेंट्स के बीच में पालक संघ का रुख स्कूल खोलने के खिलाफ और कड़ा है। उसका कहना है- No वैक्सीन, No स्कूल ही सबसे सही तरीका है। स्कूल खुलें ठीक हैं लेकिन सिर्फ फीस वसूली के नाम पर नहीं। अगर इसके बाद भी दबाव बनाया जाता है तो हम अदालत जाएंगे।

पिता हूं, बेटी की जान खतरे में कैसे  डाल दूं...

कोटरा सुल्तानाबाद के मनोज कटिहार की दो बेटियां हैं। एक दसवीं में, दूसरी 11वीं में। वे कहते हैं कि किसी सूरत में बेटी को स्कूल नहीं भेजूंगा। सरकार ने फैसले से पहले पैरेंट्स से सहमति नहीं ली। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, वह सुरक्षित है या नहीं यह पता नहीं चल जाता, उसके पहले एक पिता अपनी बेटी की जान को कैसे खतरे में डाल सकता है। मेरी 10 से 12 परिचितों से बात हुई, वे भी मना ही कर रहे हैं।

बच्चे के संक्रमित होने का दर्द हर कोई नहीं जानता

इंदौर की आरती झा भी प्रीति की ही बात को आगे बढ़ा रही हैं। उनका कहना है- अब सत्र ही खत्म् होने वाला है तो स्कूल खोलने का क्या मतलब है। बच्चों को स्कूल भेजकर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले बच्चे कहीं घूमने गए थे और एक बच्चा पॉजिटिव आ गया था। पूरा परिवार किस मुसीबत से गुजरा, हम ही जानते हैं।

स्कूल भेजकर रिस्क नहीं ले सकते

इंदौर की प्रीति पुल्लिया कहती हैं- मेरा एक बच्चा दसवीं क्लास में है। पति खुद डॉक्टर हैं। पूरे साल ऑनलाइन पढ़ा और अब कोर्स खत्म होने वाला है। अब एक-दो महीने के लिए स्कूल भेजकर रिस्क नहीं ले सकती। कोरोना काल में बहुत कुछ बदला और ऑनलाइन क्लास भी फायदेमंद ही रही। स्कूल संचालकों को चाहिए कि अगले सेशन के लिए अपनी परिसर को तैयार करें। अभी क्लासेस शुरू करने का औचित्य नहीं है। 

1000 बच्चे हैं, सोशल डिस्टेंस रख पाना मुश्किल : सरकारी स्कूल

इंदौर की कन्या माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम क्रमांक 2 की प्रिंसिपल सुनीता ठक्कर सरकार के इस फैसले के बाद से चिंतित हैं। उनका कहना है- 10वीं-12वीं को मिलाकर करीब 1000 स्टूडेंट्स हैं। सोशल डिस्टेंसिंग रखकर बैठाना मुश्किल है। टीचर्स भी कम हैं। बच्चियां शायद ही स्कूल आएं। अधिकतर निम्न या मिडिल क्लास फैमिली से हैं जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाने में भी समस्या आ रही है। एक्जाम में दिक्कत नहीं, लेकिन क्लासेस कैसे लगाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!