कैलाश विजयवर्गीय पर पथराव, घायल, पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हमला - MP NEWS

इंदौर।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में हुए एक हमले में घायल हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की काफिले पर हमला होने के समाचार हैं। पथराव के दौरान कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए। काफिले में शामिल कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

साउथ 24 परगना में हमला हुआ

जेपी नड्डा इस समय पश्चिम बंगाल में हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव है। जेपी नड्डा का काफिला साउथ 24 परगना से गुजर रहा था। काफिले के साथ कई बीजेपी नेताओं सहित बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी थे। काफिला गुजर रहा था, तभी अचानक पथराव शुरू हो गया। 

पत्थरबाजी के चलते कई वाहनों के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय इस हमले में घायल हुए हैं। कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि ये हमला साजिश के तहत हुआ है। मैं घायल हुआ हूं। हम इसकी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में ये हमला किया गया। ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!