जिस घर से पत्थर आएंगे, वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे,वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे। उज्जैन में हुए पथराव के मामले में यही किया गया है। कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है। उज्जैन की घटना में भी वही कर रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

क्या हो गया उज्जैन में, क्यों विवाद हो रहा है 

पिछले दिनों उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों की रैली के दौरान पतला हुआ था। जिस घर पर खड़े होकर अपराधियों ने पथराव किया वह घर अतिक्रमण में था। जांच के दौरान अतिक्रमण पाए जाने पर सरकार ने उस घर को तोड़ डाला। कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताया है। कांग्रेस पार्टी के नेता आक्रोशित नहीं है परंतु औपचारिक विरोध दर्ज करा रहे हैं। 

जिसके वीडियो सबके सामने हैं उसमें काहे की जांच: गृहमंत्री मिश्रा ने कहा 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई निष्पक्ष जांच की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस घटना के वीडियो सबके सामने हैं उसमें किस बात की जांच करना है। जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी घर से तो पत्थर निकाले जाएंगे और वही किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });