ग्वालियर। भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 7 का एक 45 वर्षीय युवक 26 नवंबर की सुबह से बिना बताए कहीं लापता हो गया जिस के संबंध में परिजनों ने पुलिस थाने जाकर उक्त युवक के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 मस्जिद के पास मेन रोड पर रहने वाला टेंट कारोबारी मायाराम बघेल (45) पुत्र मंतूराम बघेल 26 नवंबर 2020 की सुबह लगभग 10 बजे रोजाना की तरह अपनी टेंट की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी बगैर किसी को बताए अचानक अपना मोबाइल और गाड़ी दुकान पर ही छोड़ कर गायब हो गया।
जो देर शाम तक घर वापस नहीं आया जिस पर परिजनों ने सभी नाते रिश्तेदार मिलने जुलने वाले और दोस्त यारों के यहां तलाश किया लेकिन कोई पता न चलने पर लापता युवक के बड़े भाई राजाराम बघेल ने पुलिस थाने जाकर उक्त युवक के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।