GWALIOR में गोंडवाना और भोपाल एक्सप्रेस का समय बदलेगा - MP NEWS

ग्वालियर
। एक जनवरी से गोंडवाना एक्सप्रेस और भोपाल एक्सप्रेस पूर्व समय से इतर नए समय पर आएंगी। रेलवे ने एक जनवरी से इन ट्रेनों का टाइम बदल दिया है। जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन अभी 3.30 बजे रवाना होती थी, लेकिन 1 जनवरी से समय बदलने के बाद यह ट्रेन 3.10 बजे रवाना होगी। 

बता दें कि रेलवे ने पटरियों को अपग्रेड करने के साथ ही ट्रेनों की गति सीमा को बढ़ा दिया है। इस बढ़ी हुई गति सीमा के कारण ट्रेनों का समय बचने लगा है। गाड़ी संख्या 0281 जबलपुर से दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात्रि में 11.43 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि सुबह 4.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 02182 निजामुद्दीन से शाम 5.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात्रि में 9.32 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02155 हबीबगंज से रात्रि 10.40 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 3.38 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02156 निजामुद्दीन से रात्रि 8.40 बजे रवाना होगी। यह 12.26 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

खाली जा रही है झांसी-आगरा स्पेशल ट्रेन
झांसी से आगरा के बीच 25 नवंबर से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इसमें ट्रेन नंबर 01807 झांसी से सुबह 6.10 बजे और 01808 आगरा से दोपहर 2.40 बजे चलेगी। इस ट्रेन को दतिया सोनागिर, डबरा,आंतरी, ग्वालियर, बानमौर, मुरैना, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजऊ व भांडई स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दस सामान्य व एक स्लीपर कोच लगाया गया है। लेकिन जब से यह स्पेशल ट्रेन शुरू हुई है, इसमें यात्रियों को टोटा देखा जा रहा है। कल बुधवार को भी इसके अधिकतर कोच खाली थे।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !