नई दिल्ली। NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) द्वारा आयोजित NTSE (नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन) 2019-20 सेशन के स्टेज-दो परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 7 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 10 मई, 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।
भारत के सभी राज्यों में आयोजित होगी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा
स्टेज -2 की परीक्षा देश के सभी राज्यों में आयोजित की जाएगी। हर साल होने वाली यह परीक्षा NCERT द्वारा आयोजित किया जाता है। स्टेज-2 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्टेज -1 में ऐसे स्टूडेंट्स शामिल किए जाते हैं, जो उस सेशन में कक्षा 10वीं में पढ़ रहे होते हैं।
11वीं- 12वीं में मिलेंगे सालाना 12 हजार
स्टेज -1 और स्टेज-2 की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को कक्षा 11वीं- 12वीं में सालाना 12 हजार रूपए की स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके बाद स्नातक से पीएचडी तक यूजीसी नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है।