ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर भोपाल आ रहे हैं, CM के साथ 1 घंटे मीटिंग शेड्यूल - MP NEWS

भोपाल
। कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों का सत्ता एवं संगठन में प्लेसमेंट कराने के लिए तीसरी बार भोपाल आ रहे हैं। इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मीटिंग के लिए एक घंटा निर्धारित किया गया है। 

जानकारी मिली है कि दिनांक 26 दिसंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच होने वाली बैठक सीएम हाउस में शाम 6 से 7 बजे तक होगी। इसके बाद सिंधिया बीजेपी कार्यालय जाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होने के आसार इसलिए भी बढ़ गए हैं, क्योंकि प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव 26 दिसंबर को ही दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हें। 

हालांकि वे सीहोर में आयोजित जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे, लेकिन बीजेपी कार्यालय में उनकी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक भी होगी। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुरलीधर राव से मुलाकात करेंगे। सिंधिया का कार्यक्रम संगठन के अन्य नेताओं से मिलने का भी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!