BHOPAL से दाहोद और जयपुर के लिए ट्रेनें शुरू - MP NEWS

भोपाल
। लॉकडाउन के कारण बंद कर दी गई भोपाल दाहोद और भोपाल जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन फिर से संचालित की जा रही है। भोपाल दाहोद एक्सप्रेस का संचालन 28 दिसंबर सोमवार से शुरू कर दिया गया है जबकि भोपाल जयपुर एक्सप्रेस का संचालन 29 दिसंबर मंगलवार से शुरू किया जाएगा। 

स्टॉप : अनास, मेघनगर, थांदला रोड, बजरंगढ़, पंचपीलिया, अमरगढ़, बामनिया, भैरोंगढ़, रावटी, बिल्दी, मोरवानी, रतलाम, बंगरोड, रणखेड़ा, खचरोड, बरवानिया, नागदा जंक्शन, भातिसुदा, पिपलोदा वामल, उन्हेल, पलसोड़ा मकरावा, अलावदा, नैखेड़ी, उज्जैन जंक्शन, पिंगलेश्वर, तेजपुर, तराना रोड, मक्सी, पीर उमराव, बेरछा, किसोनी, काली सिंध, बोलाई, अकोदिया, शुजालपुर, चकरोड, कालापीपल, जाबरी, पारबती, बकताल, सिहोर, पाचवन, फंदा एवं बकनिया भौनर स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे के मुताबिक भोपाल से दहोद के लिए गाड़ी संख्या 09340 दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर भोपाल से प्रस्थान करेगी। वहीं,भोपाल से जयपुर के लिए गाड़ी संख्या 09712 रोजाना 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!