BHOPAL: BDA की 13 बड़ी कॉलोनियां नगर निगम में शामिल - MP NEWS

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की' राजधानी भोपाल नगर निगम ने सरकारी कॉलोनियों के हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) की कुल 13 कॉलोनियां नगर निगम को सौंप दीं गईं। अधिकारियों ने बताया कि हस्तांतरण के बाद इन कॉलोनियों में नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अभी तक इन कॉलोनियों का रखरखाव व देखरेख का जिम्मा बीडीए व रहवासी समितियों का था। हस्तांतरण के लिए दोनों ही एजेंसियों के बीच अनुबंध भी हो गया है। 

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाई गई बर्रई स्थित गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर का ही हस्तांतरण हुआ है। इसके अलावा लालघाटी स्थित मुंशी प्रेमचंद्र, कटारा हिल्स स्थित स्वामी विवेकानंद, पीपलनेर स्थित एमजी रूसिया नगर, साकेत नगर स्थित रविंद्रनाथ टैगोर एवं भीमसेन जोशी परिसर, अमरावत खुर्द वेदवती आवासीय योजना समेत पीसी नगर, सिद्धेष्वरी नगर, दुर्गा नगर, नया वसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद आदि आवासीय कॉलोनियां हस्तांतरित की गई हैं। हस्तांतरण के बाद 30 हजार लोगों को फायदा होगा।

नगर निगम द्वारा हस्तांतरित हुई इन 13 कॉलोनियों में जल प्रदाय, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई जैसे मूलभूत कार्यों की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। इसके अलावा सीवेज प्रबंधन का काम भी नगर निगम करेगा। अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगाने से लेकर इनका संधारण का काम किया जाएगा। साथ ही लोगों को व्यक्तिगत नल कनेक्शन की पहल भी शुरू हो सकेगी। पार्कों का निर्माण से लेकर संधारण का काम भी अब नगर निगम करेगा। सिविल वर्क में आने वाले कार्य भी नगर निगम करेगा। बता दें कि आगामी 18 दिसंबर से इन कॉलोनियों में नगर निगम पानी सप्लाई करेगा।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !