देपालपुर के 9 तालाबों की नीलामी की सूचना - INDORE NEWS

इंदौर
। जनपद पंचायत देपालपुर द्वारा मत्स्य पालन हेतु 9 तालाब नीलाम किये जायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2021 है। जनपद पंचायत के स्वामित्व में आने वाले 9 तालाब दस वर्षीय पट्टे पर दिये जायेंगे। 

इच्छुक समिति, व्यक्ति या समूह आवेदन कर सकते हैं। ये तालाब ग्राम चटवाडा, छडोदा, मेठवाड़ा, सनावदा, कनवासा, खतेड़िया सारंग, नौगांवा सर्फ, खिमलावदा, रंगवासा और नौगावा खंजर में स्थित है। ये सभी तालाब 12 हेक्टेयर से 39 हेक्टेयर के है। 

पट्टा अवांटन में मछुवारों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक को मत्स्य उद्योग सहकारी समिति का पंजीयन प्रमाण-पत्र, समिति या समूह के बैंक खाते की छायाप्रति और परिचय पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!